BTSC Recruitment: आईटीआई में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar BTSC ITI Trade Instructor Recruitment 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में ट्रेड अप्रेंटिस  के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. जो भी इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीद्वार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट – btsc.bih.nic.in के माध्‍यम से अपना आवेदन कर सकते है.

कितने पदों पर होगी भर्ती?

आयोग ने इस भर्ती के लिए पहले ही एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद इससे जुड़ी विस्तृत अधिसूचना को जारी किया गया है. भर्ती अभियान श्रम संसाधन विभाग की ओर से नियोजन और प्रशिक्षण निदेशालय के तहत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न ट्रेडों के व्यावसायिक प्रशिक्षकों की 1279 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

इन पदों पद आवेदन करने के लिए उम्‍मीद्वार सबसे पहले बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- btsc.bih.nic.in पर विजिट करें.

होम पेज पर डिग्री/डिप्लोमा (Degree/Diploma) के विभिन्न पदों के ट्रेड इंस्ट्रक्टर का विज्ञापन को ओपेन करें.

इसके बाद फॉर्म को भरे और सबमिट कर दें.

इतना करने के बाद आपका लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएगा.

अब लॉगइन करके आवेदन पत्र भरें.

फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर भविष्‍य के लिए रख लें.

आवेदन शुल्‍क

नियोजन और प्रशिक्षण निदेशालय के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 600 रुपये आवेदन फीस के तौर पर देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति( बिहार राज्य के स्थायी निवासी) को सिर्फ 150 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं, आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 150 रुपये देने होंगे.वहीं अगर बिहार के अलावा कोई भी महिला या पुरुष इस पोस्ट के लिए अप्लाई करता है तो उन्हें भी आवेदन शुल्‍क के रूप में 600 रुपये देने होंगे.

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version