Bihar Police Constable Exam Cancelled: बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा पर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, आज यानी 3 अक्टूबर को बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. केंद्रीय पर्षद की ओर से कहा गया है कि इन परीक्षाओं की अगली तिथि जल्द ही सूचना पार्षद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
1 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा इसी रविवार को यानी 1 अक्टूबर को दोनों पालियां में 500 से अधिक केंद्रो पर आयोजित की गई थी. जिसे केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर की परीक्षाएं भी स्थगित
केंद्रीय चयन पर्षद ने बताया कि सिपाही भर्ती को लेकर एक अक्टूबर को हुई दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया. इसी संबंध में 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.
पर्षद की ओर से कहा गया कि एक अक्टूबर को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में विभिन्न जिलों के कई अभियर्थी नकल करते हुए पकड़े गए. जिसके चलते इस भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाता है.
वेबसाइट पर जारी होगी परीक्षा की अगली तारीख
वहीं, पर्षद ने आगे की परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी देते हुए कहा कि अब परीक्षा की अगली तिथि और समय की जानकारी सूचना पार्षद की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी.