Board Exams 2024:10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है. ऐसे में काफी बच्चें बोर्ड एग्जाम को लेकर डरे हुए रहते हैं. 10वीं, 12वीं परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स 9वीं, 11वीं से ही अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं. वहीं, कुछ बच्चे अपने डर की वजह से पढ़ी हुई चीजें भी भूल जाते हैं. यदि आपके अंदर भी यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कोई डर है तो यह खबर आपके लिए है.
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में एक डर का माहौल रहता है. खासकर गणित विषय छात्रों को परीक्षा में खूब उलझाता है. कुछ बच्चें तो मैथ की डर से बायो और आर्ट जैसे सब्जेक्ट लें लेते है. यदि आपके अंदर भी मैथ सब्जेक्ट को लेकर डर है तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे फॉलों करके आप आप अपने डर पर काबू पा सकते हैं. साथ ही इससे आप यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में ज्यादा मार्क्स भी आसानी से हासिल कर लेंगे.
ऐसे करें गणित विषय की तैयारी
स्टूडेंट्स को लगता है कि गणित बहुत हार्ड सब्जेक्ट है. लेकिन उन्हें बता दें कि यदि लगातार अभ्यास किया जाए तो गणित से आसान कोई भी विषय नहीं है. हालांकि छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से पहले यह ध्यान देना चाहिए कि पिछले 5 सालों में बोर्ड की तरफ से किस सेक्शन से ज्यादा प्रश्न पूछे गए हैं. हालांकि बोर्ड की परीक्षा में कैलकुलस का योगदान करीब 40% होता है. इसके अलावा भी जो गणित में कॉन्सेप्ट होते हैं, उसको क्लियर रखने का कोशिश करें.
बेहद ही महत्वपूर्ण होता है फॉर्मूला
गणित विषय में परीक्षार्थियों को महत्वपूर्ण फॉर्मूला को भी ध्यान में रखना चाहिए. वहीं कैलकुलस और त्रिकोणमिति के सूत्रों को सदैव जुबान पर रखना चाहिए. हालांकि गणित की परीक्षा को लेकर छात्रों का कॉन्फिडेंस लेवल कमजोर होता है. लेकिन यदि गणित का अभ्यास बार-बार किया जाए तो यह सबसे आसान और खेल-खेल का विषय बन जाता है.
क्वेश्चन पेपर करें सॉल्व
परीक्षा से पहले अभ्यर्थी को ध्यान देना चाहिए कि गणित में कम से कम पिछले पांच सालों के क्वेश्चन पेपर को जरूर सॉल्व कर लें. क्योंकि परीक्षा में सेम वही तो नहीं लेकिन उससे मिलता जुलता प्रश्न जरूर ही आ जाता हैं. वहीं, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि वही प्रश्न होता है बस अंक बदले होते है.
यह भी पढ़े:-Sarkari Job: UIIC में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल