BPSC Teacher Recruitment Exam Result: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज यानी शुक्रवार से आना शुरू हो गया है. इस परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा. इस बात की जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी है. परिणाम गणित और साइंस वालों का होगा.
यह भी पढ़ें: UP News: शीतलहर के बीच स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक रहेगा अवकाश!
शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी
जानकारी दें कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बहाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से की जानी हैं. बिहार में इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था. बीपीएससी की ओर से दूसरे चरण में एक लाख 21 हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षाएं ली गईं थीं. इस परीक्षा में करीब 8 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी सीधे https://www.bpsc.bih.nic.in पर लागिन कर के अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
इस परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है. इस परिणाम को लेकर खास बात ये है कि अभ्यर्थियों की होने वाली नियुक्ति के जिले भी आवंटित कर दिए जाएंगे. रिजल्ट पर ही अभ्यर्थियों के नाम के साथ उनके नियुक्ति के जिले की जानकारी होगी.
ऐसे कर पाएंगे परिणाम
- अभ्यर्थियों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BPSC Teacher 2.0 Result 2023 लिखा हो.
- मांगे गए डिटेल को भरें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.