BPSC TRE 3: बिहार में एक बार फिर से शिक्षकों की बंपर भर्ती होगी. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती का ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार को BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीपीएससी टीआरई फेज 3 के लिए 10 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.
इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 7 मार्च से 17 मार्च तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव बीच में होते हैं तो फिर एग्जाम डेट आगे बढ़ाया जा सकता है. जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें :- CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें प्राप्त
कक्षा एक से 12 तक के टीचरों की भर्ती
बीपीएससी ने बताया कि तीसरे चरण में करीब 1 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा की जाएगी. इस बार कक्षा से 5, 9वीं से 10वीं, और 11वीं से 12वीं कक्षा तक के शिक्षक पद पर भर्ती की जाएगी. TRE 3 फेज में सप्लीमेंट्री का कोई प्रावधान नहीं है. इसके अलावा टीआरई 3 में ईबीसी और ओबीसी भी शामिल नहीं होंगे. आवेदन की अंतिम तारीख तक जो आवेदन मिलेंगे, उसमें से योग्य उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठ पाएंगे. बीपीएससी के मुताबिक, इस बार परीक्षा में एक ही पेपर होंगे. यह परीक्षा केवल ढाई घंटे की होगा.
ये भी पढ़ें :- ‘विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा अपना देश’, एनर्जी समिट में PM Modi का संबोधन
अगस्त में होगा टीआरई 4 का आयोजन
बीपीएससी की तरफ से यह भी बताया गया है कि शिक्षकों की बहाली के क्रम में चौथे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया भी इसी वर्ष शुरू होगी. बीपीएससी ने बताया कि टीआरई 4 फेज का आयोजन अगस्त में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- RPSC Senior Teacher Recruitment: सीनियर टीचर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई