BPSMV Sonipat Recruitment 2024: हरियाणा में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा राज्य सरकार के अधीन सोनीपत स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, विभिन्न पदों की कुल 106 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रही है. उम्मीदवार अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2024 तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
BPSMV Sonipat Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?
ऐसे में जो उम्मीदवार भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, bpsmv.ac.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उन्हें 2000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपये तथा SC/ST/BC-A/BC-B/EWS वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये ही है.
BPSMV Sonipat Recruitment 2024: आवेदन से पहले जानें योग्यता
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार परीक्षा नियंत्रक पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही लेक्चरर के तौर पर 15 वर्ष या असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर या रिसर्च का 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता की जानकारी उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना में देखें.
ये भी पढ़े: ISRO के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, आज हुआ ‘पुष्पक’ का सफल परीक्षण; जानिए इसकी खासियत