BTSC ANM Admit Card 2023: बिहार एएनएम भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें कब होगी परीक्षा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BTSC ANM Admit Card 2023: साल 2022 में बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 10709 पदों पर भर्ती निकाली थी. बीटीएससी की ओर से अब इस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल के साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गये हैं. महिला उम्‍मीदवार बीटीएससी की आधिकारीक वेबसाइट btsc.bih.nic.in विजिट कर अपना एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download Admit card for Advt No:-07/2022 ANM दिखेगा, पर क्लिक करें. अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें. लॉग इन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

इन डेट्स में आयोजित होगी परीक्षा

बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती (विज्ञापन संख्या 7/ 2022) के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा नोटिफिकेशन जारी करके कर दी गयी है. अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 5, 11 एवं 12 जनवरी 2024 को बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में किया जाएगा. एग्‍जाम का आयोजन प्रतिदिन 3 शिफ्ट में करवाया जाएगा.

ये भी पढ़े: SSC GD Constable 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने का आज लास्ट डेट, अभी सबमिट करें फॉर्म

More Articles Like This

Exit mobile version