CAU Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन करने का तरी‍का

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CAU Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के 107 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. इच्छुक एवं योग्य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://cau.ac.in/ पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. अभ्‍यर्थी 26 दिसंबर, 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि- 11 नवंबर, 2024सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर, 2024

CAU की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रोफेसर के 88 और एसोसिएट प्रोफेसर के 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, SC/ ST/पीडब्ल्यूबीडी/महिला को कोई फीस नहीं देनी होगी. साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एज लिमिट 65 साल रखी गई है.

CAU Imphal Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध फैकल्टी भर्ती लिंक पर क्लिक करें. आवेदन पत्र फॉर्म भरें. निर्धारित शुल्क जमा करें. अब भरे हुए आवेदन पत्र को एक बार अच्छी तरह से चेक करें. अब सबमिट बटर पर एंटर करें. भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें. इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

यह भी पढ़े: सड़क हादसों में जा रही प्रतिवर्ष लाखों जान, बचाव के लिये यातायात नियमों का करें सम्मान

Latest News

प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर के साथ AI-संचालित डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म पाने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बना Hyderabad Airport

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रिस्क्रिप्टिव एनालिटिक्स और आईओटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने वाला...

More Articles Like This

Exit mobile version