CBSE ने CTET एग्जाम डेट में किया फेरबदल, जानें कब होगी परीक्षा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CBSE CTET Exam Date: सीबीएसई CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए अहम खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET परीक्षा के तारीख में फेरबदल कर दिया है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजिबलिटी टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर संशोधित डेट देख सकते हैं.  बता दें कि पहले यह एग्‍जाम 15 दिसंबर को होने वाला था.

इस दिन होगा एग्‍जाम

आधिकारिक ऐलान के मुताबिक, सीबीएसई सीटीईटी 2024 परीक्षा अब 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी. अगर किसी शहर में कई अभ्‍यर्थी हैं, तो परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को भी आयोजित हो सकती है. यह बदलाव अभ्यर्थियों के अनुरोध पर विचार करने के बाद किया गया है, क्योंकि 15 दिसंबर 2024  दिन रविवार को कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं होने वाली हैं.

नोटिस में लिखा…

आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है कि अब, विभिन्न उम्मीदवारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 15 दिसंबर 2024 को कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं. अभ्‍यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए, 14 दिसंबर 2024 यानी शनिवार को सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

इसके अलावा, बोर्ड ने यह भी कहा है कि अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, तो सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 15 दिसंबर, 2024 को कराई जा सकती है. बता दें कि यह दूसरी बार है जब सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा तिथि में संशोधन किया है. इससे पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को होनी थी, लेकिन पिछले महीने इसे 15 दिसंबर 2024 तक के लिए टाल दिया गया था.

ये भी पढ़ें :- Ratan Tata Death: देश ने नम आंखों से रतन टाटा को दी विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 

Latest News

बांग्लादेश में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बवाल, हिंदू समुदाय पर पथराव

Bangladesh News: पडो़सी मुल्क बांग्लादेश में इस समय अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. हाल में भारत के...

More Articles Like This

Exit mobile version