CBSE 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का डेटशीट जारी, जानें कब होगा एग्जाम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CBSE Compartment Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्‍जाम का डेटशीट जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई ने संभावित डेटशीट जारी किया है.

कब होगा एग्‍जाम

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा केवल एक दिन 15 जुलाई को होगी.

एग्‍जाम डेट में हो सकता है बदलाव  

बात करें टाइमिंग की तो कुछ विषय की परीक्षा का आयोजन करीब 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगा. वहीं कुछ परीक्षाएं करीब 10:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित होंगी. वहीं इस बार बोर्ड ने साफतौर पर कह दिया है कि कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें संभावित हैं. इनको बदला जा सकता है. सीबीएसई के अनुसार, अंतिम तारीखें तब रिलीज की जाएंगी जब एलओसी सबमिट हो जाएगा. बेहतर होगा कि छात्र समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर लेटेस्‍ट अपडेट लेते रहें.

ये भी पढ़ें :- Modi Cabinet minister list: शपथ से पहले मोदीमय हुआ कर्तव्य पथ, ये सांसद बन सकते हैं मंत्री; देखिए पूरी लिस्ट!

 

Latest News

Mohali: गैंगस्टर मंजीत महल के तीन गुर्गे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के फंदे में, हथियार बरामद

Mohali: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब को बड़ी सफलता मिली है. उसने एसएएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान...

More Articles Like This

Exit mobile version