CBSE Datesheet Revised: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में हुआ बदलाव, अब इस दिन से होगा एग्जाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CBSE Date Sheet 2024 Revised: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में अहम बदलाव किया है. बता दें कि संशोधित डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है. ऐसे में छात्र और अभिभावक इसके आधिकारिक भर्ती पोर्टल पर जाकर संशोधित डेटशीट को चेक कर सकते है साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.

कब शुरू होंगी परीक्षाएं

बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित होगी. जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं, दसवीं और बरहवी दोनो की परीक्षाओं के शुरू होने का समय सुबह 10.30 बजे (आईएसटी) होगा.

CBSE New Datesheet 2024: ये हुए बदलाव

दरअसल, कक्षा 10 का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाला था, उसे अब 23 फरवरी के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है साथ ही रिटेन पेपर जो 16 फरवरी के लिए निर्धारित किया गया था, अब 28 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा. इसी प्रकार, कक्षा 12 के लिए, फैशन स्टडीज की परीक्षा जो कि 11 मार्च 2024 के लिए तय था, उसे बदलकर 21 मार्च 2024 कर दिया गया है।

ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई संशोधित डेटशीट

  • छात्र सबसे पहले सीबीएसएसी की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर आपको कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद डेटशीट आपके स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगा.
  • जिसके बाद आप परीक्षा कार्यक्रम अच्‍छे से चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
  • वहीं, भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

फॉर्म में सुधार विडों एक्टिव

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के विवरण के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट फॉर्म जारी किया था, जिससे सभी छात्रों को भरना अनिवार्य था. हालांकि अब इस बोर्ड ने अब एलओसी फॉर्म करेक्शन विंडो को एक्टिव कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े:- इस साल दुनियाभर में दिखेगा अद्भुत नजारा, सूर्य-चंद्र ग्रहण से लेकर उल्का बौछार तक होंगी कई खगोलीय घटनाएं

इतने रूपये का करना होगा भुगतान

बता दें कि एलओसी फॉर्म में सुधार करने के लिए छात्रों को इसके आधिकारिक पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in पर जाना होगा. साथ ही इसके लिए स्कूलों को 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा, जबकि आवेदन फॉर्म में संशोधन करने वाले छात्रों को 1000 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This