CBSE Syllabus 2025-26: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है. सीबीएसई को ओर से सिलेबस कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के लिए उपलब्ध करवाया गया है. जो भी अभ्यर्थी इन कक्षाओं में अध्ययनरत हैं वे सीबीएसई की आधिकारीक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. सिलेबस को ध्यान में रखते हुए छात्र अपनी आगे की पढ़ाई की शुरूआत कर सकते हैं.
डॉ. प्रज्ञा एम सिंह निदेशक (अकादमिक) ने दी ये डिटेल
डॉ. प्रज्ञा एम सिंह निदेशक (अकादमिक) ने बताया कि पाठ्यक्रम में शैक्षणिक विषय-वस्तु, परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम, सीखने के परिणाम, अनुशंसित शैक्षणिक अभ्यास और कक्षा 9 से 12 के लिए मूल्यांकन रूपरेखा पर व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने इसे स्कूलों को फॉलो करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विषयों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाया जाना चाहिए, जिसमें छात्रों की वैचारिक समझ और अनुप्रयोग को बढ़ाने के लिए अनुभवात्मक शिक्षण, योग्यता-आधारित मूल्यांकन और अंतःविषय दृष्टिकोण को एकीकृत किया जाए.”
सिलेबस डाउनलोड करने का तरीका
सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद एकेडिमक टैब पर टैप करना होगा . अब ‘सत्र 2025-26 के लिए सीनियर सेकेंडरी सिलेबस लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज पर ओपन होगा. यहां आप अपनी कक्षा एवं विषय के अनुसार नए सत्र के लिए सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Syllabus 2025-26 link