Central Bank Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक में भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की ओर से देश भर में स्थित ब्रांचों में प्रशिक्षुओं (Apprentices) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह आवेदन प्रक्रिया आज, 27 मार्च 2024 को समाप्त होने जा रही है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए है, वे फटाफट आवेदन फॉर्म भर लें.
Central Bank Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन ?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, centralbankofindia.co.in पर विजिट कर सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें दिए गए योग्यता मानदंडों व अन्य विवरणों की जांच करने के बाद उम्मीदवार अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है. उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान निर्धारित 800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. यह शुल्क SC, ST, EWS और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये एवं दिव्यांगों के लिए 400 रुपये है.
Central Bank Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?
सेंट्रल बैंक में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री ली हो और उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल 1996 से पहले तथा 31 मार्च 2004 के बाद न हुआ हो. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़े: UP News: बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में वाराणसी यूपी में नंबर वन, सरकार की हर घर सोलर योजना चढ़ रही परवान