CG Engineer Recruitment 2023: टेक्निकल फील्‍ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्‍द करें आवेदन अंतिम तिथि नजदीक

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CG JE AE Recruitment 2023: टेक्निकल फील्‍ड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतर समय है. दरअसल, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर की ओर से राज्य में सहायक अभियंता (एई) और कनिष्ठ अभियंता (जेई) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि

जिन भी उम्मीद्वारों ने अभी त‍क आवेदन नहीं किया है, वो जल्‍द ही अपना आवेदन कर लें. बता दें कि आयोग ने इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर 2023 निर्धारित की है. जो भी योग्य  और इच्‍छुक उम्मीद्वार इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की सोच रहे है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती किए जाने वाले पदों का वि‍वरण

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य एई और जेई के कुल 429 खाली पदों को भरना है, जिनमें से 377 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए हैं और 52 रिक्तियां सहायक अभियंता – इलेक्ट्रिकल के लिए हैं.

ये भी पढ़े:-  Bihar Police Paper Leak: सिपाही भर्ती पेपर लीक, आरोपियों के पास से मिली आंसर-की, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

आयु-सीमा

एई और जेई के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीद्वारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए. बता दें के अभ्‍यर्थियों के आयु का आकलन 01 जनवरी, 2023 तक के ही तिथि के अनुसार किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को सरकारी आरक्षण के तहत आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

एई-जेई के पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता  

  • जूनियर इंजीनियर- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
  • सहायक अभियंता- इसके लिए 04 साल के प्रमाणन पाठ्यक्रम के साथ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग शाखाओं में बीई/बी.टेक/बीएससी इंजीनियरिंग/एएमआईई/पीटीडीसी में डिग्री होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद इंजीनियरों की भर्ती के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
  • अप्‍लाई करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्‍ट्रेंशन करें और next  पर क्लिक करें.
  • फॉर्म भरें, आवश्‍यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.

ये भी पढ़े:- Career Tips: आसमान के बुलंदियों को छूने की है ख्‍वाहिश, तो इन बातों पर करें गौर…

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This

Exit mobile version