CG SI Result 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की आधिकारीक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट कर पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
959 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
सीजी पुलिस विभाग की ओर से मेरिट लिस्ट में कुल 959 सफल अभ्यर्थियों को जगह दी गई है. पदानुसार सूबेदार के 57 पदों, SI के 577 पदों, SI (विशेष शाखा) के 69 पदों, प्लाटून कमांडर के 247 पदों, SI (फिंगर प्रिंट) के 2 पदों, SI (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1 पद, SI (कंप्यूटर) के 5 पदों, SI (रेडियो) के 1 पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. बता दें, अनुसूचित जनजाति वर्ग में सुबेदार (महिला) का पद छत्तीसगढ़ एचसी के आदेश पर रिक्त रखा गया है.
कैसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
- सीजी पुलिस एसआई भर्ती 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारीक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट करें.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको नोटिस बोर्ड में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके सामने पीडीएफ ओपन हो जायेगा, जिसे डाउनलोड कर लें.
- इसके बाद आप इसमें अपना रोल नंबर एवं नाम चेक कर सकते हैं.
- ध्यान रहे जिनका रोल नंबर और नाम दर्ज है केवल वे उम्मीदवार ही सफल माने जाएंगे. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं.