Chitrakoot: हाईवे पर हादसा, 6 लोगों की मौत, कई घायल, CM योगी ने जताया शोक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chitrakoot Road Accident: यूपी के चित्रकूट जिले में भीषण सड़क हुआ है. इस हादसे में जहां छह लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. बताया गया है कि यह हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुआ, जहां ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजवाया.

ट्रक और बोलेरो में हुई भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक, रैपुरा थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रायपुरा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और प्रयागराज से आ रही बोलेरो की भिड़ंत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायलों से मिलने जिला अस्पताल भी गए और घायलों का हाल जाना. पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर किया गया.

मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे में नन्हे (65 वर्ष), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65 वर्ष) और रामस्वरूप यादव शामिल हैं. वहीं, छतरपुर निवासी जमुना (42 वर्ष) पुत्र कामता, फुला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना और एक अज्ञात घायल हैं.

एसपी अरुण सिंह ने बताया
एसपी अरुण सिंह ने बताया कि ट्रक और बोलेरा की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. पांच घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि बोलेरो प्रयागराज से आ रही थी, जबकि ट्रक रायपुरा से आ रहा था. बोलेरो में 11 लोग सवार थे. हादसे में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
चित्रकूट में हुए भीषण सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है.

Latest News

पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, बेटे कुणाल ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Manoj Kumar: हिन्दी सिनेमा के मशहूर एक्टर रहे मनोज कुमार का बीमारी के दौरान बीते शुक्रवार को निधन हो...

More Articles Like This

Exit mobile version