CISF Recruitment 2023: हेड कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन आज से शुरू, 80 हजार तक मिलेगी सैलरी

CISF Recruitment 2023: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है और उनके पास आवश्‍यक योग्यता भी है, वो एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद  फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है.

आपको बता दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार से एक्टिव हो जाएगा, आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.gov.in पर जाना होगा.

आवेदन करने की अंतिम तिथि

सीआईएसएफ के इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 28 नवंबर 2023 तक चलेगी. ऐसे में उम्‍मीद्वार अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना जल्‍द से जल्द आपना आवेदन कर लें क्‍योंकि अंतिम समय में आवेदन करने पर आपको कई सारी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है. बताते चले कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 215 हेड कॉन्‍सटेबल के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.

ये भी पढ़े:-BPSC TRE Exam: दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए हो जाइए तैयार, आयोग ने रजिस्‍ट्रेशन तिथियों का किया ऐलान

क्‍या है आवेदन करने की पात्रता

इन पदों के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उसने स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स, स्पोर्ट्स, एथलिटि्स में भाग लिया हो. वहीं इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्‍क

सीआईएसएफ के पद पर आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्‍क 100 रुपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं यदि आप इस परीक्षा में के द्वारा चयन कर लिए जाते है तो आपको सैलरी के तौर पर 35 से 40 हजार रुपये प्रति महीना शुरुआत में मिलेगा जो बाद में 80 हजार रुपये महीना तक हो सकता है.

सलेक्‍शन की प्रक्रिया

सीआईएसएफ के इन पद पर चयन कई चरणों की परीक्षा पास करने के  बाद होगा. इसमें ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन आदि शामिल है.

More Articles Like This

Exit mobile version