CLAT Counselling 2024: क्लैट काउंसलिंग की पहली अनंतिम आवंटन सूची जारी, यहां से करें डाउनलोड

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CLAT Counselling 2024: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पांच वर्षीय एकीकृत और स्नातकोत्तर कानून कार्यक्रमों में दाखिले के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) काउंसलिंग की पहली अनंतिम आवंटन सूची जारी कर दी गई है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया था, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपनी प्रवेश स्थिति को चेक कर सकते है.

सीट फ्रीज या फ्लोट करने के लिए शुल्क

बता दें कि कंसोर्टियम ने स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए सीट आवंटित उम्मीदवारों की संस्थान-वार सूची जारी की है. इस सूची में CLAT 2024 में उम्मीदवार की अखिल भारतीय रैंक, एडमिट कार्ड नंबर, ऊर्ध्वाधर आरक्षण और क्षैतिज आरक्षण शामिल है.

वहीं, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें फ्रीज, फ्लोट या एग्जिट विकल्प में से एक ऑप्‍शन को चुनना होगा. जो लोग अपनी सीट फ्रीज या फ्लोट करते हैं, उन्हें नॉन-रिफंडेबल कन्फर्मेशन शुल्क के तौर पर 20,000 रुपये देना होगा. बता दें कि शुल्क भुगतान की विंडो 2 जनवरी 2024 तक ओपेन रहेगी.

महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज

  • कक्षा 10 के अंकों का विवरण
  • CLAT 2024 एडमिट कार्ड
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • अंतिम बार उपस्थित शैक्षणिक संस्थान से चरित्र प्रमाण पत्र या आचरण प्रमाण पत्र
  • अंतिम बार उपस्थित शैक्षणिक संस्थान से स्थानांतरण या प्रवासन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • यदि लागू हो तो PwD या SAP प्रमाणपत्र
  • अधिवास या निवास प्रमाण पत्र

वहीं, जिन कैडिडेट्स ने CLAT PG 2024 काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, उन्हें प्रवेश के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • CLAT 2024 एडमिट कार्ड
  • कक्षा 12 के अंकों का विवरण
  • एलएलबी, बीएल या समकक्ष डिग्री अंक विवरण
  • अंतिम बार उपस्थित शैक्षणिक संस्थान से चरित्र प्रमाण पत्र या आचरण प्रमाण पत्र और स्थानांतरण या प्रवासन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र,  अगर लागू हो
  • PwD या SAP प्रमाणपत्र
  • अधिवास या निवास प्रमाण पत्र

ऐसे चेक करें आवंटन सूची

  • उम्‍मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं;
  • अब होम पेज पर नोटिफिकेशन के तहत ‘पहली अनंतिम आवंटन सूची’ पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवारों को दूसरे पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
  • यूजी या पीजी के तहत किसी भी संस्थान के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके स्क्रिन पर एक पीडीएफ ओपेन हो जाएगा.
  • पीडीएफ खुलने पर अपना एडमिट कार्ड नंबर जांचें और पीडीएफ डाउनलोड करें.

इसे भी पढ़े:- APPSC Lecturer Recruitment: यहां लेक्चरर के पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन से पहले जानें वि‍वरण

More Articles Like This

Exit mobile version