CSIR UGC NET 2024 June Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट की तैयारी करने वालों के लिए अहम खबर है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चलिए आवेदन करने से पहले पूरी डिटेल जान लेते हैं.
खोली गई आवेदन विंडो
बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन विंडो 1 मई से खोल दी गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मई 2024 है. कैंडिडेट्स को अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करते समय आवेदन शुल्क भरना होगा. रजिस्ट्रेशन फीस भरने की सुविधा 23 मई रात 11.50 बजे तक उपलब्ध रहेगी. वहीं फार्म में करेक्शन करने की डेट 25 से 27 मई है.
आवेदन फीस
- जनरल -1150 रुपये
- ईडब्ल्यूएस, ओबीसी- 600 रुपये
- एससी व एसटी, दिव्यांग – 325 रुपये
फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है.
CSIR UGC NET 2024 का एग्जाम डेट
एनटीए ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आयोजित करेगी. कैडिडेट्स निर्धारित समय पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बारे में एनटीए डिटेल उचित समय पर जारी करेगा. ये परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होंगी. परीक्षा दो भाषाओं यानी हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित होगी. कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए ऑप्शन के अनुसार माध्यम में आंसर देना जरूरी है. ट्रांसलेट के वजह से हिंदी और अंग्रेजी संस्करणों के बीच किसी भी अस्पष्टता के मामले में, अंग्रेजी संस्करण को अंतिम माना जाएगा.
CSIR UGC NET 2024: कौन है पात्र?
इस परीक्षा के लिए वो ही उम्मीदवार योग्य हैं, जिन्होंने 55 प्रतिशत नंबरों से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से पास की है. वहीं, नॉन क्रीमी लेयर/शेड्यूल कास्ट (SC)/शेड्यूल ट्राइब (ST)/PwBD/थर्ड जेंडर कैटेगरी कैंडिडेट्स को 50 प्रतिशत नंबरों से मास्टर्स डिग्री या समकक्ष परीक्षा में उर्त्तीण होना चाहिए.
CSIR UGC NET 2024: आयु सीमा
JRF के लिए कैडिडेट्स की आयु 30 साल से अधिक न हो.
असिस्टेंट प्रोफेसर, पीएचडी में एडमिशन के लिए कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है.
CSIR UGC NET 2024: इस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें.
- फिर ‘ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें.
- अगर आप नए कैडिडेट्स हैं तो यह आपको आवेदन पत्र विंडो पर ले जाएगा जहां आपको ‘नए उम्मीदवार’ के रूप में रजिस्ट्रेशन करना है.
- फिर सफल रजिस्ट्रेशन पर, लॉगिन डिटेल भरकर आगे बढ़ें.
- लास्ट में डाक्यूमेंट अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस भरे. पेज को डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें :- निवेश का बढ़िया मौका, SK Finance ला रही 2200 करोड़ का IPO