CTET 2024: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवदेन करने का आखिरी मौका, तुरंत करें अप्लाई

Must Read

CBSE CTET January 2024:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET January 2024) के लिए आवेदन विंडो आज यानी 27 नवंबर को बंद करने वाला है. ऐसे में जो भी उम्मीद्वार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है और किसी कारणवश नहीं कर सके है उनके लिए फॉर्म भरने का आज रात 11:59 बजे तक का आखिरी मौका है. इच्छुक और पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले कैडिडेट्स इसके ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर तुरंत रजिस्‍ट्रेशन करा लें.

21 जनवरी को होगी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्‍त होने पर परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को देशभर के 135 शहरों में किया जाएगा. जिसका परिणाम फरवरी के महिने में आने की उम्‍मीद है. बता दें कि परीक्षा 20 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्‍क

इस परीक्षा के सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दो पेपरों के लिए 1,200 रुपये का आवदेन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों के लिए, पंजीकरण शुल्क एक पेपर के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है.

ये भी पढ़े:-BPSC अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, दूसरे चरण की शिक्षकभर्ती परीक्षा के तिथियों में किया गया बदलाव

परीक्षा का प्रकार

केंद्रीय शिक्षक पात्रता की परीक्षा में दो पेपर होते हैं – पेपर I कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए है, जबकि पेपर II कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए. बता दें कि CTET 2024 टेस्ट पेपर में सिर्फ बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)  होंगे. हालांकि, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा.

CTET 2024: ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन

  • सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक भर्ती पोर्टल – ctet.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक दस्‍तावेज दर्ज करके अपना पंजीकरण करें.
  • इसके बाद, पंजीकरण के दौरान उत्पन्न क्रेडेंशियल का इस्‍तेमाल करके लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र भरें, फिर दस्तावेज अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्ल्कि करें.
  • अब डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This