CTET 2024: सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 24 जून को सीटीईटी 2024 की सिटी स्लिप जारी कर दी है. पंजीकृत उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप को सीबीएसई सीटीईटी के आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए 7 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 5 अप्रैल 2024 तक का समय था. अब इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गया है. जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा. एग्जाम सिटी स्लिप चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
CTET 2024 Admit card को इस तरह करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब CTET July 2024 Exam City Details के लिंक पर जाएं.
- यहां Check Here के लिंक ओपेन करें.
- अब कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरे.
- सबमिट करते ही एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ में प्रिंट लेकर रखें.
कब होगा एग्जाम?
बता दें कि CTET 2024 परीक्षा 7 जुलाई को होगी. परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा. सीटीईटी 2024 दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा- पेपर I कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए और पेपर- II कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए है. प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट रखी गई है. सीबीएसई 19वीं सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 136 शहरों और बीस भाषाओं में होगा.
ये भी पढ़ें :- श्रीलंका से सीधे यूएई पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई बात