CTET July 2024 Admit Card: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी, यहां देखें डाउनलोड करने का तरीका

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CTET July 2024 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 का प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से अभी एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पूर्व सत्रों की परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार परीक्षा से तीन या चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. बता दें, सीबीएसई ने CTET जुलाई 2024 सत्र का आयोजन 7 जुलाई को किए जाने की घोषणा की है. परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जानी है. पहली पाली में पेपर 1 का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद दूसरे पाली में पेपर 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

CTET July 2024 Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर टैप करना होगा. फिर नए पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़े: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- क्या फिर से फेल हो गया है कांग्रेस का राहुलयान?

Latest News

Hamirpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है कांग्रेस’

Hamirpur News: शुक्रवार, 05 जुलाई को स्थानीय विधानसभा उपचुनाव में स्वहाल, बजूरी, पांडवी, लंबलू व लाहढ़ी में जनसभा व...

More Articles Like This

Exit mobile version