CUET UG Registration 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2024 परीक्षा देने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है. नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च है.
CUET UG 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन विंडो- 27 फरवरी से 26 मार्च (रात 11:50 बजे)
- सुधार विंडो- 28 से 29 मार्च
- परीक्षा शहर का ऐलान- 30 अप्रैल
- एडमिट कार्ड- मई का दूसरा सप्ताह
- परीक्षा तिथियां- 15 से 31 मई के बीच
- आंसर की- बाद में होगा ऐलान
- 30 जून को आएगा रिजल्ट
इतने भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 13 भाषाओं होगा. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है. भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में एग्जाम होगा.
हाइब्रिड मोड में होगा एग्जाम
जारी नोटिस के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT)/पेन और पेपर) में एग्जाम होगा. एनटीए के अनुसार, किसी भी परिस्थिति में, अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे कैडिडेट्स के खिलाफ, जिन्होंने एक से अधिक फॅार्म भरे हैं, सख्त कार्रवाई होगी. नोटिस के अनुसार, एप्लिकेशन एडिट विंडो 28 और 29 मार्च को ओपेन होगा. छात्रों को 30 अप्रैल से एग्जाम के शहर के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
CUET UG 2024: जानिए आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए परीक्षा वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर विजिट करें.
- सीयूइटी-यूजी 2024 आवेदन पत्र लिंक ओपेन करें.
- नया कैडिडेट्स पंजीकरण पृष्ठ ओपेन करें.
- लॉग इन कर आवेदन पत्र जमा करें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट कर भविष्य की संदर्भ में पृष्ठ डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें :-
,