DU Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के गार्गी कॉलेज ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत, कुल 23 खाली पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार गार्गी कॉलेज की आधिकारीक वेबसाइट https://gargicollege.in/job-opportunity/ पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिन के भीतर है.
उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. जारी सूचना के मुताबिक, कुल पदों में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले UR/OBC/EWS श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 है. वहीं SC, ST, PWBD श्रेणियों और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 का भुगतान करना होगा.
DU Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
गार्गी कॉलेज नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gargicollege.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर जॉब अपॉर्चुनिटी पर क्लिक करें. अब “नॉन-टीचिंग के स्थायी पद -2024 के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक” पर क्लिक करें. पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लकर अपने पास रख लें.
ये भी पढ़े: Japan Earthquake: भूकंप से एक बार फिर डोली जापान की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता