Bihar Board: बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 13 मार्च से होंगी शुरू, एग्जाम शेड्यूल जारी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Board Class 11th Time Table 2024: बिहार बोर्ड की ओर से 11वीं कक्षा के लिए फाइनल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार, यह परीक्षाएं 13 मार्च, 2024 से शुरू होंगी और 20 मार्च 2024 तक जारी रहेंगी. यह परीक्षाएं कुल सात दिनों में फाइनल कराइ जाएंगी. जारी टाइमटेबल के मुताबिक, 13 मार्च को 11वीं कक्षा के लिए फिजिक्स, अकाउंटेसी सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी. इसके बाद, 14 मार्च को मैथ्स, बायोलॉजी, ज्योग्राफी समेत अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे.

Bihar Board Class 11th Time Table 2024: दो पालियों में होगी परीक्षाएं 

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दिए गए समय के मुताबिक अपने परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. देरी से आने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़े: GSL Recruitment 2024: गोवा शिपयार्ड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, इन स्टेप्स को फॉलो कर करें आवेदन

Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version