CBSE Open Book Exam: फिलहाल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसी क्रम में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ओपन बुक एग्जाम सिस्टम (OpenBook Exam System) को लागू करने की तैयारी कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट में इस बारे में अलग-अलग जानकारी भी सामने आ रही है. इनमें यह भी कहा जा रहा था कि बोर्ड ने फिलहाल कुछ स्कूलों को परीक्षण के तौर पर 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए ओबीई एग्जाम करने का प्रस्ताव भी भेजा है. हालांकि, अब इस संबंध मे ताजा अपडेट सामने आई है, जिसके अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की ओर से कहा गया है कि फिलहाल CBSE इस सिस्टम की व्यवहार्यता की जांच करने के लिए बस एक स्टडी की शुरुआत करने की योजना बनाई जा रही है.
सीबीएसई के एकेडिमक डायरेक्टर जोसेफ इमैनुएल ने इस संबंध में एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा, ओपन बुक एग्जाम का ज्यादातर उच्च शिक्षा में पालन किया जाता है. इसके साथ ही, कई शैक्षिक रूप से एडवांस देशों ने भी ओबीई मूल्यांकन शुरू किया है. हालांकि, विषम पृष्ठभूमि वाले भारत जैसा विशाल देश में ओबीई मूल्यांकन शुरू करने से पहले बहुत सारी तैयारी और मार्गदर्शन की जरूरत होगी. सीबीएसई को यह पता लगाने की जरूरत है कि ओबीई मूल्यांकन अपनाने से छात्रों को फायदा होगा या नहीं. इसलिए, फिलहाल ओबीई पर अध्ययन करना जरूरी है.
क्या है ओपन बुक एग्जाम सिस्टम
ओपन बुक एग्जाम सिस्टम के तहत छात्रों को परीक्षा के दौरान किताब या नोट्स का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है. छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पूछे गए प्रश्न को हल करने में मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़े: Lok Sabha Election: दिल्ली में बीजेपी करेगी MP की 29 सीटों पर मंथन, इन दिग्गजों को मिल सकता है टिकट