CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा की उत्त्र कुंजी कभी भी हो सकती है जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज किसी भी समय सभी विषयों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर सकता है. जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामलि हुए हैं, वे आज एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट कर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे. अभी एजेंसी की ओर से आंसर-की जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

हालांकि, पूर्व परीक्षाओं के पैटर्न के आधार पर उम्मीद की जा रही है कि NTA प्रवेश परीक्षा की उत्तर-कुंजियां कभी भी जारी कर सकता है. बता दें, एनटीए ने देश भर के कुल 190 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे राज्य, डीम्ड तथा निजी विश्वविद्यालयों तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले मास्टर्स डिग्री कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए CUET PG 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च तक किया था. इस एग्‍जाम के लिए 4.62 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया था.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे उत्तर कुंजी

  • उत्‍तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर “Display Question Paper and Answer Key Challenge” लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी चुनौती पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
  • फिर, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • उत्तर कुंजी और CUET PG प्रश्न पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
  • “उत्तर कुंजी देखें और चुनौती दें” विकल्प चुनें.
  • सीयूईटी पीजी 2024 उत्तर पुस्तिका प्रदर्शित की जाएगी.
  • वे विकल्प चुनें जिन्हें आप चुनौती देना चाहते हैं.
  • आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और “सबमिट करें” पर क्लिक करें.
  • भविष्य में उपयोग के लिए पावती पर्ची को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट?

More Articles Like This

Exit mobile version