CUET PG Result 2024: सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) पीजी 2024 के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. यूजीसी (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, NTA द्वारा सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. नतीजों की घोषणा आज, 13 अप्रैल 2024 को की गई है. साथ ही, आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम लिंक को भी एक्टिव कर दिया गया है.
CUET PG Result 2024: इन स्टेपस को फॉलों कर देखें परिणाम
जो भी उम्मीदवार एनटीए द्वारा 11 मार्च से 23 मार्च और फिर 27 व 28 मार्च 2024 को आयोजित सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट कर देख सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम और Score Card देख सकेंगे.
ये भी पढ़े: JEE Main Answer Key 2024: जेईई मेन सेशन 2 के लिए आंसर की जारी, कल तक आपत्ति कर सकते हैं दर्ज