Haryana Board Exams 2024: हरियाणा बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Board Exams 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा आज (20 फरवरी) को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है. इसके बाद हॉल टिकट उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र केवल स्कूलों से ही प्राप्त होंगे, वे खुद आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. बिना परीक्षा प्रवेश पत्र के किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने की अनुमती नहीं मिलेगी.

Haryana Board Exams 2024:  बोर्ड परीक्षा में  5,80,533 स्टूडेंट्स होंगे शामिल 

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में करीब 5,80,533 अभ्‍यर्थी शामिल होंगे. इनमें से 3,03,869 स्टूडेंट्स कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होंगे. वहीं, 2,21,484 उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में उपस्थित होंगे. परीक्षा के लिए राज्य में 1482 केंद्र बनाए गए हैं.

Haryana Board Exams 2024: 27 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 26 मार्च 2024 को समाप्त होगी. वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए सभी दिन दोपहर 12.30 से 3 बजे तक एकल पाली में परीक्षा कराई जाएंगी.

ये भी पढ़े: Stock Market: मंगलवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

More Articles Like This

Exit mobile version