JPSC Recruitment 2024: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के साथ ही जीपीएससी की एग्जाम डेट्स की घोषणा भी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, झारखंड पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है.
JPSC Recruitment 2024: भर्ती विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 342 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी है. इसमें से उप समाहर्ता के 207, पुलिस उपाधीक्षक के 35, राज्य कर पदाधिकारी के 56 पद, काराधीक्षक के 2, झारखंड शिक्षा श्रेणी 2 (मूल कोटि) के 10, जिला समादेष्टा के 1,सहायक निबंधक (कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग) के 8, श्रम अधीक्षक के 14, प्रोबेशन पदाधिकारीक के 6 और निरीक्षक उत्पाद के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
JPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 फरवरी 2024
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 29 फरवरी 2024
- परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 1 मार्च 2024
- प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 17 मार्च 2024
JPSC Recruitment 2024: योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विवि./संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए जेपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़े: Noida Flats Registry: 1900 बायर्स का इंतजार खत्म, तीन दिन बाद शुरु होगी फ्लैट्स रजिस्ट्री…