NHB Recruitment 2023: डिप्टी डायरेक्टर और सीनियरहार्टीकल्चर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को नेशनल हार्टीकल्चर बोर्ड ने बढ़ा दिया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 15 जनवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए इसके पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई थी. जो उम्मीादवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एनएचबी की आधिकारीक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NHB/ पर विजिट कर फौरन आवेदन कर लें.
एप्लीकेशन फॉर्म में इस तारीख तक करें सुधार
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी. एनटीए की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एनएचबी भर्ती में आवेदन पत्र सुधार तिथि भी बढ़ा दी गई है. इसके मुताबिक, पहले आवेदन पत्र में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को 6 से 08 जनवरी, 2024 तक का मौका दिया गया था. वहीं, अब अभ्यर्थी 16 से 17 जनवरी, 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्श न कर सकते हैं. बता दें, इस वैकेंसी के तहत कुल 44 पदों को भरा जाना है. जिनमें से 19 रिक्तियां उप निदेशक पद के लिए हैं और 25 रिक्तियां सीनियर बागवानी ऑफिसर के लिए निर्धारित हैं.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले एनएचबी की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर, “नेशनल हार्टीकल्चर बोर्ड (एनएचबी)” पर क्लिक करना होगा. अब भर्ती परीक्षा 2023 पंजीकरण” लिंक.इसके बाद, नाम, ईमेल आईडी, संपर्क जानकारी जैसे विवरण दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म भरें. इसके बाद, पंजीकरण के दौरान जेनरेट क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करें. अब व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें. इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें. अब पुष्टिकरण पेज को का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़े: Haryana: कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! इस दिन से मिलेगा नौ फीसदी अधिक महंगाई भत्ता