CMAT 2024 Registration: कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनटीए की ओर से सीएमएटी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल, 2024 तक चलेगी. इस एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
CMAT 2024 Registration: इस दिन से खुलेगी करेक्शन विंडो
सीएमएटी एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को 19 अप्रैल, 2024 से 21 अप्रैल, 2024 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा. कैंडिडेट्स को इस अवधि के अंदर फॉर्म में करेक्शन करना होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
CMAT 2024 Registration: ये हैं अहम तिथियां
सीएमएटी एग्जाम करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल, 2024 रात 11:50 बजे तक.
सीएमएटी एग्जाम आवेदन पत्र में करेक्शन करने की लास्ट डेट: 19 अप्रैल, 2024 से 21 अप्रैल, 2024
सीएमएटी एग्जाम परीक्षा की तिथि का आयोजन: मई 2024
How to apply for CMAT 2024: रजिस्ट्रेशन करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT पर विजिट करना है. इसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना है. अब रजिस्टर करना है और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना है. अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें. आवेदन पत्र सहेजें और पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें.
ये भी पढ़े: Mukhtar Ansari: मुख्तार के इशारे पर चलती थी बिजली, लोगों को मिलती थी राहत