RBSE 5th Date Sheet 2024: राजस्थान बोर्ड ने 5वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए डेटशीट रिलीज कर दिया है. यह परीक्षाएं 15 अप्रैल, 2024 से शुरू होंगी और 20 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो जाएंगी. 15 से 20 अप्रैल तक होने वाले इस परीक्षा में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा.
यह परीक्षा 11 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अब जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, अपनी तैयारी करें, जिससे परीक्षा के समय तक वह आसनी से अपना कोर्स पूरा सके. राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 5वीं कक्षा के लिए पहले दिन की अंग्रेजी विषय का पेपर होगा.
इसके बाद, 16 अप्रैल को हिंदी का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा. 17 अप्रैल को रामनवमी के चलते अवकाश रहेगा. 18 अप्रैल को मैथ्स, 19 अप्रैल पर्यावरण अध्ययन और 20 अप्रैल, 2024 को विशेष विषय (संस्कृत/ उर्दू/सिंधी) का एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा.
ये भी पढ़े: Hindu New Year 2024: कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष? जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और शुभ योग