UGC ने महिला वैज्ञानिकों और संकाय सदस्यों के लिए लॉन्च किया ‘ SheRNI’ नेटवर्क, जानिए क्या होंगे इसके फायदे

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Education Desk: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शी रिसर्च नेटवर्क इन इंडिया (SheRNI) लॉन्च किया गया है. यह नेटवर्क UGC-Inflibnet द्वारा लॉन्च किया गया है. इस नेटवर्क को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य महिला संकाय सदस्यों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का विशेषज्ञ का निर्माण करना है. इससे विभिन्न क्षेत्रों में दूसरे वैज्ञानिकों एवं संकाय ससस्यों को जोड़ा जायेगा, जिससे वे उनके काम करने, रिसर्च के अनुभवों का आदान-प्रदान कर सकें.

क्या होंगे फायदे

इस नेटवर्क से 81,818 पंजीकृत महिला वैज्ञानिक और अन्य क्षेत्रों से शैक्षणिक सदस्य जुड़ेंगे. इसके अलावा इस नेटवर्क में 6,75,313 प्रकाशन और 11,543 पेटेंट भी शामिल होंगे, जिनको इस नेटवर्क से एक्सेस किया जा सकेगा. इससे आप इनसे जुड़कर नई-नई चीजें सीख सकेंगे साथ ही दूसरे वैज्ञानिकों से बात करके अन्य डिटेल हासिल कर सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट sherni.inflibnet.ac.in है.

यूजीसी अध्यक्ष ने दिया यह बयान

वहीं इस पोर्टल को लॉन्च करने के साथ ही UGC के अध्यक्ष प्रो. ममीडाला जगदेश कुमार ने बताया कि संगठन महिला वैज्ञानिकों और शिक्षकों की उपलब्धियों के लिए समान प्रतिनिधित्व और प्रदर्शन की गारंटी देना चाहता है. इस नेटवर्क के माध्यम से महिला वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और संकाय की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का काम किया जाएगा, ताकी इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और भी बढ़ सके.

ये भी पढ़े:  PM Modi: PM मोदी ने किया गाजीपुर के रेल सह रोड पुल का लोकार्पण, सोनवल के लिए रवाना हुई ट्रेन

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This

Exit mobile version