UP Police Admit Card: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को किया गया था. इस एग्जाम में करीब 48 लाख उम्मीदवारों को शामिल होने के लिए यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) द्वारा प्रवेश-पत्र जारी किए गए थे, जिस पर कैंडिडेट्स को आवंटित परीक्षा तिथि व पाली की जानकारी के साथ-साथ उसकी पर्सनल डिटेल (जैसे- नाम, माता/पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो) आदि अंकित थी. यूपी के कासगंज जिले से आवेदन किए एक उम्मीदवारों को जारी प्रवेश पत्र पर उसकी फोटो की बजाय एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) की फोटो छप गई थी.
यह प्रवेश पत्र बाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसके बाद अब यूपीपीआरपीबी ने इसके पीछे कारण बताया है. यूपीपीआरपीबी की ओर से सोमवार, 19 फरवरी 2024 को जारी अपडेट के मुताबिक, “महोबा में एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में एक्ट्रेस सनी लियोनी का फोटो प्रदर्शित होने के प्रकरण में अभ्यर्थी द्वारा 4 जनवरी 2024 को आवेदन पत्र भरा गया था तथा दिनांक 20 जनवरी 2024 को शरारतन/रंजिशन किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा उसके आवेदन पत्र में परिवर्तन किया गया, जो कि अभ्यर्थी का Login विवरण जानता था.”’
इसके साथ ही, UPPRPB ने जानकारी दी कि दोनों तिथियों पर प्रयोग किए गए IP ऐड्रेस को ट्रेस करते हुए पुलिस अधीक्षक, महोबा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशत किया जा चुका है. बता दें, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद UPPRPB ने ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन सुधार का मौका दिया था, जिनके आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि हो गई थी. इसके लिए बोर्ड ने 17 से 20 जनवरी 2024 तक अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन की थी. इसी सुधार की अवधि के दौरान एक उम्मीदवार के अप्लीकेशन में फोटो अभिनेत्री सनी लियोनी से बदल दी गई, जिससे उसके प्रवेश-पत्र पर फोटो बदल गया.