WBCHSE 12th Board Result 2024: पश्चिम बंगाल हायर सेकेंड्री के नतीजे घोषित, जानें कब एक्टिव होगा लिंक

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WBCHSE 12th Board Result 2024: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज यानी बुधवार, 8 मई को घोषित कर दिए है. हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं को 16 से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया था. काउंसिल द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति के अनुसार हायर सेकेंडरी रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे की गई. इसके बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को दोपहर 3 बजे काउंसिल की वेबसाइट, wbchse.wb.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा.

WBCHSE HS Result 2024: परिणाम लिंक 3 बजे

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स के परिणाम देखने के लिए लिंक को दोपहर 3 बजे एक्टिव किया जाएगा.

WBCHSE HS Result 2024: 7.55 लाख स्टूडेंट्स के लिए परिणाम

पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, इस बार की परीक्षाओं में 7,55,324 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 6,79,784 स्टूडेंट्स यानी 90 फीसदी पास हुए हैं.

WBCHSE HS Result 2024: परीणाम चेक करने की स्टेप्स

  • पश्चिम बंगाल 12th रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको रोल नंबर, जन्मतिथि आदि डिटेल भरकर सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Lucknow News: सीसीएसआई हवाई अड्डे ने पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के लिए जीता ‘प्लैटिनम पुरस्कार’

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This

Exit mobile version