ESIC Recruitment 2023: पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका, तुरंत भरे फॉर्म

Must Read

ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से विभिन्न राज्यों में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो ESIC की आधिकारिक भर्ती पोर्टल esic.gov.in  पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते है.

बता दें कि विभिन्न राज्यों में पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ के पदों आवेदन करना चाहते है तो उनके पास केवल आज तक का समय है, क्‍योकि ESIC की ओर से इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 30 अक्टूबर 2023  तय की है,  इसलिए जिन भी अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो तुरंत ही ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्‍यम से फॉर्म सबमिट कर लें.

ये भी पढ़े:-UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, झट से करें आवेदन

आवश्‍यक मानदंड

उम्‍मीद्वारों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए पदों के मुताबिक, अलग-अलग योग्यता तय की गयी है. ESIC के इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10+2- इंटरमीडिएट/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ डिग्री/ सर्टिफिकेट कोर्स आदि किया हो. साथ ही आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष से कम और पदों के अनुसार अधिक से अधिक 37 वर्ष तय की गयी है. इसके अलावा सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्‍मीद्वार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in  पर विजीट करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करें­­­.
  • अब मांगे गए विवरण को डालकर पंजीकरण कर लें.
  • इसके बाद यूजर आइडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
  • अन्य जानकारी के साथ हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें.
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
  • अभ्यर्थी ध्‍यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट 14 नवंबर 2023 तक कर सकेंगे.
Latest News

Iran New President: ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेशकियान का भारत के प्रति कैसा रहेगा रुख? जानिए

Iran New President: ईरान को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है. हेलिकॉप्‍टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत...

More Articles Like This