GATE 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानिए कहां से कर पाएंगे डाउनलोड

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

GATE Admit Card 2024: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने 3 जनवरी 2024 यानी आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट  gate2024.iisc.ac.in पर विजिट करना होगा. वेबसाइट पर विजिट करने के साथ कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और लॉगिन पर अन्य विवरण भरने के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको बता दें कि GATE 2024 परीक्षा 3 से 11 फरवरी 2024 तक होगी. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जाना है. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होना है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से पहले यूपी को मिलेगी एक्सप्रेसवे की सौगात, 518 गांव होंगे कनेक्ट

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले GATE की आधिकारिक वेबसाइट,gate2024.iisc.ac.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करिए, जिसमें लिखा है, ‘GATE 2024 एडमिट कार्ड’
  • इसके बाद गेट एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, आदि दर्ज करें
  • GATE 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इसके बाद GATE 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This