FMGE Admit Card 2024: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा विदेशी चिकित्सा ग्रेजुएट परीक्षा के दिसंबर 2023 सत्र में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड आज (सोमवार, 15 जनवरी) को कभी भी जारी किए जा सकते हैं. हाल ही में 12 जनवरी 2024 को बोर्ड ने अधिसूचना जारी करके प्रवेश पत्र 15 जनवरी को जारी किए जाने की जानकारी दी थी.
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
जिन उम्मीदवारों ने फॉरेन ग्रेजुएट मेडिकल एग्जाम दिसंबर 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने एडमिट कार्ड को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के जरीए डाउनलोड कर सकेंगे.
20 जनवरी को होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी FMGE इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा. परीक्षा 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी. हालांकि, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले आवंटित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.