GATE 2024: आज से खुल रही आवेदन पत्र सुधार विंडो, जानिए कितनी लगेगी फीस

GATE 2024 Correction Window: भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE 2024) आवेदन सुधार विंडो आज यानी 18 नवंबर को खोल दिया जाएगा. संस्‍थान की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, कैडिडेट्स जिन्‍होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वो 18 नवंबर से इसके आधिकारिक वेबसाइट – gate2024.iisc.ac.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में बदलाव/सुधार कर सकते हैं.

GATE 2024 Correction: सुधार करने की अंतिम तिथि

जारी शेड्यूल के अनुसार, गेट 2024 सुधार विंडो 18 नवंबर को ओपेन होगी और 24 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जिन कैडिडेट्स को अपने GATE 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने है, वो तिथि को ध्‍यान में रखकर अपन आवेदन पत्र में सुधार कर लें. वहीं इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का सुधार शुल्क के तौर पर देना होगा.

इसके अलावा अगर कोई उम्मीद्वार लिंग को महिला से किसी अन्य में, एससी/एसटी वर्ग से किसी अन्य में, और पीडब्ल्यूडी/डिस्लेक्सिक वर्ग से गैर-पीडब्ल्यूडी/डिस्लेक्सिक में बदलना चाहते है, तो इसके लिए 1400 रुपये शुल्‍क देना होगा.

ये भी पढ़े:-SSC JE परीक्षा पेपर 1 का रिजल्‍ट जारी, जानिए कितना बना कट-ऑफ अंक

GATE 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

बता दें कि गेट 2024 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 3 जनवरी 2024 को जारी किया जाएंगा और परीक्षा 3, 4, 10 एवं 11 फरवरी 2024 को होना तय है. जबकि उत्तर कुंजी 21 फरवरी, 2024 को उपलब्ध होंगी. वहीं, आपत्ति उठाने की आखिरी तिथि 25 फरवरी, 2023 होगी. इसके अतिरिक्ति GATE 2024 परीक्षा के नतीजे 16 मार्च, 2024 को घोषित किए जाएंगे, और उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे. जबकि 23 मार्च 2024 को स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा.

GATE 2024: ऐसे करें बदलाव

  • सबसे पहलें इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
  • होम पेज पर बदलाव के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके लॉगि‍न करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र में आवश्‍यक बदलाव करें.
  • अब प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • भविष्‍य के इस्‍तेमाल के लिए इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें.

More Articles Like This

Exit mobile version