GATE 2024: भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु की ओर से गेट 2024 (Graduate Aptitude Test in Engineering 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि अब अभ्यर्थी 5 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क का भुगतान किए आवेदन कर सकते हैं.
29 सितंबर थी आवेदन करने की अतिंम तिथि
दरअसल, GATE 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 29 सितंबर को ही थी और विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है. लेकिन इस नवीनतम घोषणा के मुताबिक, अब उम्मीदवार नियमित शुल्क के साथ ही 5 अक्तूबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़े:-CG Engineer Recruitment 2023: टेक्निकल फील्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन अंतिम तिथि नजदीक
GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS), रजिस्ट्रेशन लिंक 2024 – goaps.iisc.ac.in का मेजबानी कर रहा है. आईआईएससी (IISc) बेंगलुरु ने कहा कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) के लिए कल 1.37 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. जिसको ध्यान में रखकर पंजीकरण तिथि को आगे बढ़ा दिया गया.
इस परीक्षा के फायदे
आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार आईआईटी(IIT) और आईआईएससी(IISc) में स्नातकोत्तर (PG) और सीधे डॉक्टरेट कार्यक्रम करना चाहते हैं, उन्हें गेट परीक्षा में शामिल होना होगा. इस परीक्षा के माध्यम से कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में भर्ती के लिए उम्मीद्वारों का चयन किया जाता है.
ये भी पढ़े:-Govt Job: कोल फील्ड में नौकरी की भरमार, जानिए किस राज्य के युवा कर सकते हैं आवेदन
जल्द करें आवेदन
GATE 2024 के लिए आवेदन करने वालें उम्मीद्वारों के लिए IISc ने कहा कि विलंब शुल्क 5 अक्टूबर, 2023 के बाद लागू होगा. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है वो कृपया अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए जल्द से जल्द वे फॉर्म को सबमिट कर दें. उम्मीद्वार इसके आधिकारिक वेबसाइट – https://goaps.iisc.ac.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है. बता दें कि GATE परीक्षा 2024 इंजीनियरिंग, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी के 30 टेस्ट पेपरों के लिए 3, 4, 10 एवं 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़े:-BSSC: बिहार में 11000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा फटाफट करें आवेदन