GATE 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. संस्थान ने परीक्षा डेट्स की जानकारी आधिकारीक वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जारी की है. वेबसाइट पर दी गई डिटेल के अनुसार, 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को तय केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन CBT मोड में होगा.
GATE 2025: कब शुरू होंगे आवेदन
इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस वर्ष आईआईटी रुड़की की ओर से किया जाएगा. संस्थान की ओर से आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2024 से शुरू की जा सकती है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. आवेदन पत्र आधिकारीक वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI