मथुरा में खुला देश का पहला महिला सैनिक स्कूल, जानिए इसकी खासियत से लेकर एडमिशन तक की हर बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Girls Sainik School: हमारा देश महिला सुरक्षा, सम्‍मान और आत्‍मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है. ऐसे में ही अब मथुरा के वृंदावन में देश का पहला महिला सैनिक स्कूल खुला है. यहां शुरू हो रहे देश के पहले सैन्य बालिका स्कूल में लड़कियों को सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ ही आर्मी की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. वहीं, इस स्‍कूल में एडमिशन के लिए 120 सीटों पर इसी महीने परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.

21 जनवरी को होगा एग्‍जाम

बता दें कि सैन्य बालिका स्कूल में 120 सीटों पर लड़कियों के एडमिशन के इसी महीने की 21 तारीख को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसिलिंग होगी और मेरिट लिस्ट बनेगी. वहीं, अगला सत्र अप्रैल से शुरू होगा. सैनिक स्‍कूल में लड़कियों के लिए 3 बैच बनाएं जाएंगे. जिसमें उन्‍हें सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद और बाधा प्रशिक्षण कराया जाएगा. इसके अलावा पूर्व सैनिकों और एनसीसी की और से उन्‍हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

प्रशिक्षण के लिए तैयार होगा मैदान

सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा तय मानकों के आधार पर बाधा प्रशिक्षण के लिए एक मैदान तैयार कराया जाएगा. जिसमें स्कूल में स्केटिंग, बॉलिवॉल, रायफल शूटिंग, घुड़सवारी भी बालिकाओं को कराई जाएगी. यहां पर चयनित बालिकाओं की दिनचर्या सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक रहेगी.

इस दिन रक्षामंत्री ने किया था लोकार्पण

बता दें कि इस स्‍कूल का लोकार्पण 1 जनवरी को साध्वी ऋतंभरा के जीवन के 60 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित षष्ठिपूर्ति महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया, इस दौरान इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और बाबा रामदेव भी मौजूद रहें.

इसे भी पढ़े:- Govt Job 2024: यूपी में खुल रहा नौकरियों का पिटारा, यूपी पुलिस के बाद अब इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This