Google Jobs: गूगल में नौकरी पाने की है ख्वाहिश, इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जरिए आसानी से मिलेगी जॉब

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Google Jobs: इंटरनेट की दुनिया में गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है. इसकी पहुंच दुनिया के हर कोने कोने में होती है. Google के द्वारा हम देश के साथ ही विदेशों की भी जानकारियां प्राप्‍त करते है. वहीं गूगल समय-समय पर विभिन्न पोस्ट के तहत भर्तियां भी निकलता रहता है.

दरअसल, गूगल अपने कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाता है, जिसके चलते लोग इसमें नौकरी पाने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते हैं. ऐसे में यहद आप भी गूगल में नौकरी (Google Jobs) पाने की चाह रखते है तो आपके लिए यह खबर महत्‍वपूर्ण है. आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है कि किस तरह से आप गूगल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और इसके लिए आपकी क्‍या क्‍वालिफिकेशन होनी चाहिए.

ऐसे करें गूगल जॉब्स के लिए आवेदन

गूगल में नौकरी पाने के लिए आपको गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और इसके बाद जॉब रिक्वायरमेंट्स में मौके की तलाश करनी होगी. आप जिस भी पोस्ट के लिए योग्य हैं उसके लिए मांगी गयी जानकारी के साथ रेज्युमे समेत अन्य डिटेल्स भरकर अपलोड कर दें.

इसके बाद यदि आप गूगल की ओर से शॉर्टलिस्ट किए जाते है तो आपको इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जिसके बाद आपको इंटरव्यू प्रॉसेस से होकर गुजरना होगा. यदि आप इन चरणों में सफल हो जाते हैं तो आपको  उस पद पर नियुक्त किया जाता है.

इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जॉब मिलने में होगी आसानी

यदि आप गूगल में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है. अगर आपने किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज में महारत हासिल कर ली है तो आपको यहां जॉब करने का सपना आसानी से पूरा हो सकता है.

जावा

Google में नौकरी करने के लिए आपको यदि जावा लैंग्‍वेज की जानकारी है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है, क्‍योंकि एंड्रायड एप डेवलपमेंट और बैकएंड के लिए इस लैंग्वेज का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. जावा हार्डवेयर समर्थित/ ऑपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म सभी पर समान रूप से काम करती है. इसलिए गूगल में जॉब पाने के लिए यह लैंग्वेज काफी अहम है.

C++

इस लैंग्वेज का उपयोग गूगल क्रोम के साथ साथ अन्य विभिन्न जगहों पर मुख्‍य रूप से किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी यह लैंग्वेज जानते हैं या सीख सकते हैं तो यह आपको नौकरी दिलाने में बेहद ही उपयोगी साबित होगा.

इन लैंग्‍वेजों के अलावा आप पाइथन, जावास्क्रिप्ट, GO (Golang) जैसी लैंग्वेज भी सीख सकते हैं. इन सभी की जानकारी होने से आपको नौकरी में प्राथमिकता दी जा सकती है.

ये भी पढ़े:- Tech News: Lava का नया स्मार्टफोन तूफानी एंट्री को तैयार, Storm 5G को लेकर कंपनी ने जारी किया टीजर

More Articles Like This

Exit mobile version