PLW Railway Recruitment 2023: सराकरी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बेहद ही सुनहरा अवसर है. बता दें कि पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (Patiala Locomotive Works) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. हालांकि अप्रेंटिस के इन पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है.
जो भी योग्य उम्मीद्वार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो PLW की आधिकारिक वेबसाइट- plwIndianrailways.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है. बता दें कि इस भर्ती के अभियान के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 295 रिक्तियों को भरा जाएगा.
PLW Railway Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
इलेक्ट्रीशियन-140पद
मैकेनिक(डीजल)-40पद
मशीनिस्ट-15पद
फिटर- 75पद
वेल्डर- 25 पद
PLW Railway Recruitment 2023: पात्रता मानदंड
वहीं, बात करें इस भर्ती के लिए आवश्यक मानदंडों कि तो इसके लिए आवेदकों का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उनकी आयु भी 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी किया होना चाहिए.
मिलने वाली सैलरी
अप्रेंटिस के इन पदों पर शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के प्रथम वर्ष के दौरान वजीफे के तौर पर 7000 रुपये, वहीं दूसरे वर्ष में 7700 जबकि तीसरे वर्ष में 8050 रुपये दिए जाएंगे.
PLW Railway Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स के द्वारा जारी की गई इस अप्रेंटिस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें के इस फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. वहीं, इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार पीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.