CNP Nashik Recruitment 2023: नोट प्रेस भर्ती 2023 (Currency Note Press Recruitment 2023) भारत में सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है. दरअसल, करेंसी नोट प्रेस (CNP) ने वर्ष 2023 के लिए करेंसी नोट प्रेस भर्ती 2023 (Currency Note Press Recruitment 2023) की अधिसूचना जारी की है. इस सूचना के मुताबिक, करेंसी नोट प्रेस के कुल 117 पदों को भरा जाएगा.
बता दें कि CNP, करेंसी नोटों की छपाई में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इनमें रुचि रखते हैं, वों इसके ऑफिशियल वेबसाइट cnpnashik.spmcil.com पर जाकर अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है. करेंसी नोट प्रेस भर्ती 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इसके आधिकारिक बेवसाइट अधिसूचना अपलोड कर दी गई है, जिसे आवेदन करने से पहले उम्मीद्वार एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ लें.
CNP Nashik Recruitment 2023: पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या 117
पर्यवेक्षक (तकनीकी-संचालन) 02
पर्यवेक्षक (राजभाषा) 01
कलाकार (ग्राफिक डिज़ाइन) 01
सचिवीय सहायता 01
जूनियर तकनीशियन 06
जूनियर तकनीशियन (कार्यशाला-) 02
जूनियर तकनीशियन (कार्यशाला-फ़िल्टर) 04
जूनियर तकनीशियन (वर्कशॉप-इलेक्ट्रॉनिक्स) 04
जूनियर तकनीशियन (वर्कशॉप-एयर कंडीशनिंग) 04
जूनियर तकनीशियन (मुद्रण/नियंत्रण) 92
ये भी पढ़े:-Career Tips: ग्रेजुएशन के बाद करें ये कोर्स, मिलेगा लाखों का पैकेज
आवश्यक तिथियां
करेंसी नोट प्रेस नासिक के इन पदों पर आवेदन करने की प्ररांभिक तिथि 19 अक्टूबर 2023 है. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2023 तक निर्धारित की गई है.
आयु सीमा
करेंसी नोट प्रेस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदको की आयु 18 से 28 के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आवेदको को आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी. इसके अलावा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग उम्र निर्धारित की गई है.
चयन की प्रक्रिया
करेंसी नोट प्रेस (CNP) ने वर्ष 2023 के लिए उम्मीद्वारों का इन विभिन्न पदों पर चयन आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए पात्रता मानदंड आयु सीमा शैक्षिक योग्यता, आदि जैसे मापदंडों के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़े:-Career Tips: आसमान के बुलंदियों को छूने की है ख्वाहिश, तो इन बातों पर करें…