GMRC Manager Recruitment 2023: गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMRC) ने अनुबंध के आधार पर सिविल, सिस्टम और सपोर्ट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार GMRC के पदों पर आवेदन करना चाहते है वो अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर, 2023 निर्धारित किया है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि
दरअसल, गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस भर्ती अभियान के अंतर्गत जनरल मैनेजर, ज्वाइंट जनरल मैनेजर, डेप्यूटी जनरल मैनेजर और अन्य पदों समेत कुल 82 खाली पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सोच रहे उम्मीद्वार इसके आधिकारिक वेबसाइट – gujaratmetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
GMRC Manager Recruitment 2023: पदों की संख्या
सिविल के लिए पदों का विवरण-
• मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक (सिविल): 03
• अतिरिक्त. महाप्रबंधक/संयुक्त महाप्रबंधक (सिविल): 03
• वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (सिविल): 12
• वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (सिविल-सुरक्षा): 02
• वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (ट्रैक): 01
• प्रबंधक/सहायक. मैनेजर (मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन): 01
• प्रबंधक/सहायक प्रबंधक (सिविल): 25
• प्रबंधक/सहायक प्रबंधक (सिविल-क्यूए/एसी): 01
• प्रबंधक/सहायक प्रबंधक (ट्रैक): 01
सिस्टम के लिए पदों की संख्या
• महाप्रबंधक (ट्रैक्शन): 01
• महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक): 01
• महाप्रबंधक (ईएंडएम): 01
• अपर महाप्रबंधक/संयुक्त महाप्रबंधक (ट्रैक्शन): 01
• अपर महाप्रबंधक/संयुक्त महाप्रबंधक (ईएंडएम): 01
• अपर महाप्रबंधक/संयुक्त महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक): 01
• संयुक्त महाप्रबंधक (सिग्नलिंग): 01
• वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (ट्रैक्शन): 01
• वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक): 01
• वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (ईएंडएम): 01
• वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (सिग्नलिंग): 01
• वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक (दूरसंचार): 01
• प्रबंधक/सहायक. मैनेजर (ट्रैक्शन): 02
• प्रबंधक/सहायक. मैनेजर (रोलिंग स्टॉक): 02
• प्रबंधक/सहायक. मैनेजर (ईएंडएम): 02
• प्रबंधक/सहायक. मैनेजर (यूजी-ईएंडएम): 02
• प्रबंधक/सहायक. मैनेजर (सिग्नलिंग एवं पीएसडी): 02
• प्रबंधक/सहायक. प्रबंधक (दूरसंचार एवं एएफसी): 02
• इंजीनियर – सीनियर ग्रेड (रोलिंग स्टॉक): 04
• इंजीनियर – सीनियर ग्रेड (ईएंडएम): 02
• इंजीनियर – सीनियर ग्रेड (ट्रैक्शन): 02
सपोर्ट फंक्शन के लिए पदों की संख्या-
• सहा. प्रबंधक (मानव संसाधन): 01
आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले GMRCL की आधिकारिक वेबसाइट – gujaratmetrorail.com/careers पर जाएं.
- आवेदन करने के लिए उपलब्ध हाइलाइट पर क्लिक करें.
- “Apply” बटन पर क्लिक करें.
- यदि आपके पास वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर है तो अपना ओटीआर (पंजीकरण नंबर) और जन्म तिथि दर्ज करें और “APPLY ONLINE” पर क्लिक करें। इससे ओटीआर पंजीकरण के दौरान आपके सभी विवरण स्वचालित रूप से भरे जाएंगे.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और फिर निर्देशों के अनुसार फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
- असके बाद आवेदन पत्र को जमा करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.