HBSE 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यथियों के लिए खुशखबरी है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा में 95.22 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. परीणामों की घोषणा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने आज (12 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की.
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना परीणाम रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर चेक कर सकते हैं.
HBSE 10th Result 2024: 2,73,015 अभ्यर्थी हुए पास
वी.पी. यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए. 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा, अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी.
HBSE 10th Result 2024: इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना है.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: CM योगी ने काशी विश्वनाथ धाम में किया दर्शन-पूजन, कालभैरव मंदिर में नवाए शीश