High Court में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लॉ की डिग्री ली है तो जल्‍द करें आवेदन

Must Read

High Court Bharti 2023:  यदि आपके पास भी लॉ की ड्रिग्री है और आप हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सपना देख रहें हैं, यह आपके लिए बेहतर अवसर है. दरअसल, मद्रास हाईकोर्ट ने रिसर्च लॉ असिस्टेंट के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है.

आपको बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट के रिसर्च लॉ असिस्टेंट पद पर आवेदन दो प्रकार से होंगे. एक तो ईमेल के माध्यम से और एक ऑफलाइन. इस भर्ती के बारे में विस्‍तार से जानने के लिए आप मद्रास हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट – hcmadras.tn.nic.in. पर जा सकते है.

इस पते पर भेजना है आवेदन

जो भी कैडिडेट्स ईमेल के माध्‍यम से आवेदन करने के दौरान ध्‍यान दें कि ईमेल से आवेदन इस पते mhclawclerkrec@gmail.com. पर भेजना होगा. आपको बता दें कि दोनों ही तरह से आपको आवेदन करना होगा क्‍योंकि एप्लीकेशन का प्रोफार्मा केवल वेबसाइट से ही लेना है. किसी और माध्यम से या कोई एक आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा.

यह भी पढ़े:-Ameer Banne ke Totke: 5 रुपये के सिक्के से चमक जाएगी किस्मत, रातों रात हो जाएंगे अमीर

इस दिन है आवेदन करने की अंतिम तिथि

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए मद्रास हाईकोर्ट में रिसर्च लॉ असिस्टेंट के कुल 75 खाली पदों पर उम्‍मीद्वारों की नि‍युक्ति की जाएगी. इन पदों आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है. वहीं, अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अपना आवेदन पत्र भर दें.

सलेक्‍शन की प्रक्रिया

आपको बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट के रिसर्च लॉ असिस्टेंट पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. बल्कि इन पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्‍शन  इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. ये साक्षात्‍कार मद्रास हाईकोर्ट की प्रिंसिपल सीट जो चेन्नई में होगी या मदुरई बैंच में आयोजित होंगे.

High Court Bharti 2023: आवश्‍यक योग्‍यता

इन पदों के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा भी मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. इंडियन कोर्ट में एटॉर्नी या एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस करने की पात्रता आवश्‍यक है. वहीं यदि बात करें आयु सीमा की तो उनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

एप्लीकेशन भरने के बाद इस पते पर भेजे

रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय, मद्रास- 600104. ध्‍यान रहें कि लिफाफे के ऊपर – ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ रिसर्च लॉ असिस्टेंट टू द ऑरनेबल जजेस’ लिखा होना चाहिए.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This