HPPSC HPAS 2024: एचपीपीएससी ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए जारी की अधिसूचना, आवेदन से पहले जानें योग्यता

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

HPPSC HPAS 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आय़ोग की ओर से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है. आयोग की ओर से जारी अधिसूचना (सं.7/4-2024) के मुताबिक, इस साल परीक्षा का आयोजन कुल 26 पदों के लिए किया जाएगा. इन पदों में HPAS, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, आदि शामिल हैं.

जो भी उम्मीदवार HPPSC की HPAS परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hppsc.hp.gov.in पर विजिट कर 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद वे इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जिसका भुगतान आवेदन के समय ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क भरना होगा.

HPPSC HPAS 2024: आवेदन से पहले जानें योग्यता

HPPSC की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान (HEIs) से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें.

यह भी पढ़े: UP Anganwadi Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, फटाफट करें आवेदन

More Articles Like This

Exit mobile version